गुरुद्वारे में पाक मॉडल ने किया ऐसा काम, सिख संगठन ने पीएम इमरान से की कार्रवाई की मांग

author-image
एडिट
New Update
गुरुद्वारे में पाक मॉडल ने किया ऐसा काम, सिख संगठन ने पीएम इमरान से की कार्रवाई की मांग

पाकिस्तान में श्री करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब के सामने हुए फोटो शूट को लेकर एक पाकिस्तानी मॉडल विवादों में है। इस विज्ञापन की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग इस मॉडल और जिस ब्रांड के लिए ये ऐड शूट हुआ उसको भी निशाने पर ले रहे हैं।दिल्ली में सिख संगठन ने भी इस ऐड पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की पवित्र जगह पर ऐसा व्यवहार और कारगुजारी बर्दाश्त नहीं है।

गुरुद्वारे को पिकनिक स्पॉट न बनाएं

गुरुद्वारा कैंपस में एक मॉडल ने सिर ढंके बिना ही तस्वीरें खिंचवाईं। इस पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने कड़ा ऐतराज जताया है। कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वहां की सरकार से इस पवित्र जगह को पिकनिक स्पॉट न बनने देने की मांग की है।मनजिंदर सिरसा ने पाक पीएम इमरान खान और पाकिस्तान सरकार को कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। मॉडल ने सिख परंपरा के मुताबिक सिर तक नहीं ढंका है। 

पाकिस्तानी क्लाथ स्टोर ने कराया फोटोशूट

ये फोटोशूट पाकिस्तान के एक क्लॉथ स्टोर मन्नत क्लाथिंग ने करवाया है। सोशल मीडिया पर भी इस स्टोर और पाकिस्तानी मॉडल सुलेहा को खरी खोटी सुनाई जा रही है। उन्हें अपने व्यापार के लिए धार्मिक स्थान का अपमान करने के लिए फटकार लगाई जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में स्टोर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Photoshoot Modelling Pakistani bare head kartarpur sahib gurdwara mannat cloth store sikh sentiments